Ranchi : खूंटी के पहड़ा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज आदिवासी समुदायों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद का असर राजधानी रांची में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. अल्बर्ट एक्का चौक, करमटोली चौक सहित शहर के कई प्रमुख इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलु मुंडा के नेतृत्व में विभिन्न आदिवासी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और हत्यारों को फांसी देने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह हत्या आदिवासी समाज के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है.

दुकानें बंद, यातायात बाधित
झारखंड बंद के चलते अल्बर्ट एक्का चौक और आसपास के इलाकों में लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. जो दुकानें खुली थीं, उन्हें भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिया. प्रदर्शनकारियों ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास रस्सी लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे मेन रोड से आने वाले वाहनों को प्लाजा रोड की ओर डायवर्ट करना पड़ा. वहीं करमटोली चौक पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया और सड़क पर बैठकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोमा मुंडा की हत्या के मामले में पुलिस अब तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस दौरान मौके पर आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की, सुरेंद्र लिंडा, कुमुद कुमार वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

पुलिस-प्रशासन अलर्ट, आम जनजीवन प्रभावित
झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. राजधानी के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. बंद के कारण सार्वजनिक परिवहन प्रभावित हुआ है, जिससे रांचीवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जले टायर निकली रैलियां, सोमा मुंडा की हत्या से उबला झारखंड
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment