Search

आठ जनवरी की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं हैं इतिहास में दर्ज

LagatarDesk: जीवन में जन्म और मृत्यु का चक्र हमेशा चलता रहता है. साल का हर दिन किसी की जन्मतिथि के रूप में इतिहास में दर्ज है. तो किसी की पुण्यतिथि के रूप में इतिहास में दर्ज है. आठ जनवरी 1965 को हिंदी सिनेमा के कालजयी फिल्मकार बिमल रॉय का निधन हुआ था. बिमल रॉय 56 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था. इसके साथ ही ब्रिटेन के महान भौतिक विज्ञानी (Physics) स्टीफन हॉकिंग के जन्म हुआ था. इसे भी पढे़:नस्लवादी">https://lagatar.in/racist-communal-superstition-is-reality-of-world/16285/">नस्लवादी

सांप्रदायिक अंधराष्ट्रवाद दुनिया की हकीकत है

बिमल रॉय ने बनाया बेहतरीन फिल्म

बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 में हुआ था. भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की जब की बात करें. तो `दो बीघा जमीन`, `सुजाता`, `बंदिनी` और `परिणीता` फिल्म का जिक्र जरूर आता है. इन फिल्मों के निर्देशक बिमल रॉय थे. जिनकी बनायी फिल्में आज भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरती हैं. इस प्रतिभाशाली फिल्मकार का साथ भारतीय सिनेमा को लंबे समय तक नहीं मिल सका. कैंसर की वजह से आठ जनवरी 1965 में 56 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. इसे भी पढे़:भैरव">https://lagatar.in/inquiry-on-bhairav-%e2%80%8b%e2%80%8bsingh-on-remand-begins-the-secret-behind-the-attack-may-be-revealed/16268/">भैरव

सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़

स्टीफन विलियम हॉकिंग की जीवनी

हॉकिंग  का जन्म 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था. बचपन से मेधावी स्टीफन ने सोच लिया था कि वह अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहते थे. उन्होंने 20 वर्ष की आयु में कैंब्रिज कॉस्मोलॉजी विषय को शोध के लिए चुना और इस विषय पर पीएचडी भी किया. गंभीर शारीरिक विकार के बावजूद उन्होंने अंतरिक्ष के बहुत से रहस्यों से पर्दा उठाया. असाधारण प्रतिभा के धनी हॉकिंग को ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को स्थापित करने का श्रेय हासिल है. उनका जीवन कभी हार न मानने वाले थे. वे हमेशा  हौसले और कभी नहीं बदलने वाला इच्छाशक्ति की मिसाल है. 14 मार्च 2018 में हॉकिंग का निधन हो गया. इसे भी पढे़:8">https://lagatar.in/whatsapps-new-policy-not-accepted-until-8-february-then-you-will-have-to-delete-the-account/16274/">8

फरवरी तक एक्सेप्ट नहीं की Whatsapp की नयी पॉलिसी, तो करना पड़ेगा अकाउंट डिलीट

8 जनवरी को देश दुनिया का दर्ज इतिहास

देश दुनिया के इतिहास में आठ जनवरी की तारीख को बहुत सारी घटनायें दर्ज की गयी है. जो इस प्रकार हैं:
  • 1790 : अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने पहली बार देश को संबोधित किया .
  • 1884 : प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का जन्म हुआ.
  • 1929 : भारतीय अभिनेता सईद जाफरी का जन्म .
  • 1929 : नीदरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेलीफोन संपर्क स्थापित किया गया.
  • 1942 : प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म हुआ.
  • 1952 : जॉर्डन ने संविधान अंगीकार किया .
  • 1966 : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन .
  • 1995 : समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये का निधन.
  • 2001 : आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल हुआ.
  • 2003 : श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू हुआ.
  • 2008 : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया.
  • 2009 : कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए .
  • 2017: इजरायल के यरुशलम में ट्रक से हमले में कम से कम 4 सैनिकों की मौत, 15 घायल.
इसे भी पढे़:लालू">https://lagatar.in/high-court-asks-sop-for-lalus-alleged-jail-manual-violation/16258/">लालू

के कथित जेल मैन्युअल उल्लंघन पर हाइकोर्ट ने जेल प्रबंधन से मांगी एसओपी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp