Search

सच्चे कांग्रेसी आज भी गठबंधन सरकार के साथ हैं : झामुमो

Arun Kumar Garhwa: झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय गढ़वा में शुक्रवार को झामुमो नेताओं ने प्रेस वार्ता की और कांग्रेस के कुछ नेताओं पर सीधा हमला बोला. झामुमो जिलाध्यक्ष कमर सफदर ने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस में रहकर उसे खोखला करने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों की करतूतों से क्षुब्ध होकर ही हमने कांग्रेस का दामन छोड़ा था. झामुमो नेता राजेश चौबे ने कहा कि ऐसे लोग से कांग्रेस को ही नुकसान होगा. यह सारा घटनाक्रम मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की छवि को खराब करने के लिए पूर्व विधायक के इशारे पर किया जा रहा है. कांग्रेस के गुटबाजी से परेशान होकर ही हमने पार्टी को छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें-    पीएम">https://lagatar.in/in-virtual-jan-choupal-pm-modis-interacted-with-the-voters-of-up-said-its-time-to-make-a-new-history-by-keeping-the-history-sheeters-out/">पीएम

 मोदी की वर्चुअल जन चौपाल, यूपी के वोटरों से हुए रूबरू, कहा, यह हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रख कर नयी हिस्ट्री बनाने का समय    
जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि सच्चे कांग्रेसी आज भी गठबंधन सरकार के साथ हैं. लेकिन कुछ तथाकथित लोग जो खुद को कांग्रेसी कहते हैं, असल में वे बहरूपिये हैं. ऐसे लोग भाजपा के पूर्व विधायक के हाथों की कठपुतली बन गए हैं. भाजपा की सत्ता में यह लोग पूर्व विधायक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना व्यक्तिगत हित साधते थे. कांग्रेस में रहते हुए भी ऐसे लोग विपरीत विचारधारा के नेताओं को लाभ पहुंचाने का काम किया. चुनाव के समय भी यह गठबंधन धर्म से विपरीत जाकर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन एवं प्रचार में लगे हुए थे. इसे भी पढ़ें- नगर">https://lagatar.in/the-municipal-corporation-was-accused-of-blasphemy-the-footpath-shopkeepers-of-morhabadi-returned-to-the-dharna/">नगर

निगम पर वादाखिलाफी का आरोप, धरना पर लौटे मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp