Search

राहुल जैसे कुछ नमूने... योगी के बयान पर कांग्रेस हमलावर, कहा, यूपी की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें

NewDelhi : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ द्वारा एक पॉडकास्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नमूना कहे जाने पर कांग्रेस लाल हो गयी है.  केरल के  कांग्रेस सांसद के सुरेश ने योगी को सलाह दी है कि वे राहुल गांधी के बजाय यूपी की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. कांग्रेस  ने हमलावर होते हुए कहा, सीएम योगी महाकुंभ में मारे गये लोगों को मुआवजा देने की बात नहीं कर रहे, बस और इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी पर हमला किया को. कहा कि इस पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है. याद दिलाया कि सीएम योगी ने महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये देने का वादा किया था. लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया. के सुरेश ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गयी है, लेकिन वे कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते फिर रहे हैं.

सीएम योगी ने पॉडकास्ट में क्या कहा

मामला यह है कि एएनआई के एक पॉडकास्ट में सीएम योगी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो अभियान का हिस्सा करार दिया था. योगी ने कहा था कि राहुल गांधी भारत के बाहर भारत की आलोचना करते हैं. हमारा देश उनके स्वभाव और इरादों को समझ चुका है. इसी क्रम में कहा कि भारत की राजनीति में और भाजपा के लिए राहुल जैसे कुछ नमूने रहने चाहिए ताकि रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे.

कांग्रेस अयोध्या विवाद को विवाद  रहने देना चाहती थी 

इसी पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा. आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से अयोध्या विवाद को विवाद ही रहने देना चाहती थे. कांग्रेस काशी की संकरी गली पर सारी जिंदगी राजनीति करती रही. गांधी जी ने तो 1916 में काशी की संकरी गली पर कड़ी टिप्पणी की थी. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में इसका समाधान क्यों नहीं किया? पूछा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी का सपना पूरा क्यों नहीं किया? उनके सपने को पीएम मोदी ने पूरा किया. कांग्रेस ने तीन तलाक को खत्म नहीं किया. योगी ने कहा, कांग्रेस ने प्रयागराज महाकुंभ को गौरव और दिव्यता के साथ क्यों नहीं प्रचारित किया? आरोप लगाया कि कांग्रेस देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विश्व स्तरीय मॉडल देने में विफल रही. उत्तर प्रदेश के सीएम ने  समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हल्ला बोला. कहा  कि जिन्ना की प्रशंसा करने वाले हमें इतिहास नहीं पढ़ायें. हमारी संस्कृति में कहा गया है कि जो जैसा पूजता है, वैसा ही बन जाता है.  हम राम, कृष्ण, शिव  की पूजा करते हैं.  तो उनकी अच्छाइयां भी उनकी कृपा से हमारे पास हैं. औरंगजेब और बाबर का आदर करने वाले (विपक्ष) उनमें वे खूबियां देख पायेंगे. लोगों ने अपनी आंखों से देखा है, भविष्य में भी देखेंगे. इसे भी पढ़ें : इलाहाबाद">https://lagatar.in/supreme-court-stays-allahabad-high-courts-controversial-order-breaking-the-string-of-a-pyjama-touching-the-chest-is-not-rape/">इलाहाबाद

हाईकोर्ट के विवादित आदेश “पजामे का नाड़ा तोड़ना, सीने को पकड़ना दुष्कर्म नहीं” पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
 
Follow us on WhatsApp