Search

बेटा-बहू को घर से निकाला, थाने में लगायी गुहार

Dhanbad: धनबाद के सिंदरी थाना क्षेत्र के कांड्रा निवासी सपना कुमारी मंगलवार को न्याय की आस में सिटी एसपी कार्यालय पहुंची. बहू ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट कर पति के साथ घर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए सिटी एसपी से न्याय दिलाने की मांग की.

मारपीट की गयी

बहू ने अपने सास, ससुर, भैंसुर और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है. बहू का कहना है कि उसे और पति के साथ मारपीट की गयी और घर से निकाल दिया. इसके बाद से वे लोग सड़क पर आ गये हैं. आरोप है कि ससुराल वाले उन दोनों को जान से मारने की बात भी कह रहे हैं.

5 साल पहले हुई थी शादी

बताया जाता है कि सपना की शादी 5 वर्ष पूर्व अभिमन्यु कुमार महतो से हुई थी. शुरूआत में सबकुछ ठीक था. लेकिन पिछले कुछ माह से ससुराल में अनबन हो गया. इसके बाद से ससुराल वाले एक हो गये और उन्हें प्रताड़ित करने लगे. फिर 17 अप्रैल को ससुराल वालों ने उन दोनों को घर से निकाल कर संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दी. इसके बाद दोनों सिटी एसपी आर रामकुमार के कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

Follow us on WhatsApp