Search

दामाद ने सास की पत्थर से कूचकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Ranchi: लापुंग में महिला की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. यह घटना गुरुवार की रात लापुंग थाना क्षेत्र के कोयसारा गांव में हुई है. सूरज उरांव नाम के युवक ने अपनी सास शकुंतला देवी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. सूरज उरांव ने अपनी सास शकुंतला देवी की पहले तो लात-घूसे से पिटाई की, इसके बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार शुकंतला देवी बेड़ो थाना क्षेत्र के टिकरा टोली गांव की रहने वाली थी. शुकंतला देवी की बेटी सोनी और सूरज उरांव ने प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था. दोनों के बीच काउंसिलिंग भी चल रही थी. जिसके बाद सुलह हुआ था कि दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रहेंगे, लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही सोनी ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ने लगा. सोनी की मां दामाद से बच्ची की परवरिश व शादी के लिए रूपये की मांग करने लगीं. इसी बात को लेकर मृतका व उसकी बेटी सोनी सूरज के घर कोयसारा चले गए. जहां इस बात को लेकर सास और दामाद के बीच आपसी झड़प हुई और गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप सूरज ने अपनी सास शकुंतला देवी को पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.

 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हत्या की घटना के बाद मृतका की बेटी सोनी कुमारी ने भागकर अपनी जान बचाई और ककरिया पिकेट में घटना की पूरी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp