Patna: जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया. नीतीश आज 74 साल के हो गए. कार्यकर्ताओं ने पटना के राजवंशी नगर स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की और गरीबों के बीच फल और मिठाइयां वितरीत की. इस अवसर पर एक पोस्टर भी लगाया, जिसमें नीतीश के साथ उनके पुत्र निशांत कुमार की तस्वीर थी. जिसकी पार्टी में काफी चर्चा हो रही है.
इस पोस्टर के माध्यम से कहीं ना कहीं कार्यकर्ता यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि निशांत कुमार भी जदयू का एक हिस्सा हैं. बता दें कि इन दिनों बिहार की राजनीति में निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चा जोरों पर है. हालांकि इस पर खुद निशांत या उनके पिता नीतीश कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मुख्यमंत्री खुद कई मौकों पर परिवारवाद के खिलाफ बोलते रहे हैं ऐसे में कई विपक्षी दलों के नेता उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो जेडीयू और बीजेपी के नेताओं को कहना है कि निशांत राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर नीतीश को बधाई. पोस्ट कर लिखा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना करता हूं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.
इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3