Search

सोनाहातूः स्टूडेंट्स के लिए निःशुल्क बस सेवा, सुदेश महतो ने दिखाई हरी झंडी

Sonahatu (Ranchi) : टांग टांग मोड़ से छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा स्टूडेंट्स एक्सप्रेस का विधायक सुदेश महतो ने उद्घाटन किया. सोनाहातू प्रखंड के टांगटांग मैदान में आयोजित समारोह में सुदेश ने कहा कि पढ़ेगा सिल्ली,बढेगा सिल्ली के लक्ष्य को लेकर गांव के गरीब बच्चे जो उच्च शिक्षा ती तमन्ना रखते हैं उनके लिये निःशुल्क बस सेवा शुरू किया गया है. आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट रांची शहर में स्थित कॉलेजों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से अब जा सकते हैं. इस निशुल्क बस सेवा का लाभ किसी भी वर्ग के बच्चे ले सकेंगे. सेवा का लाभ लेने के लिए बच्चों को एक आईडी कार्ड दिया गया है. सोनाहातू प्रखंड के बच्चे इसका लाभ ले सकेंगे. इसे पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-members-of-aman-srivastava-gang-wrote-a-detention-letter-said-no-information-from-whom-and-where-the-50-lakhs-came/">रांचीः

अमन श्रीवास्तव गैंग के सदस्यों ने लिखा बंदी पत्र, कहा- 50 लाख किसके और कहां से आए जानकारी नहीं
[caption id="attachment_736415" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/3-48.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> तस्वीर- छात्रा को आईडी कार्ड देते स्थानीय विधायक सुदेश महतो[/caption] सोनाहातू प्रखंड से दो बस चलेंगी जो टांगटांग चौक से बारेंदा,जाड़ेया,बलुवाडीह, सोनाहातू होते हुए निर्धारित समय पर बुंडू ओर से रांची जायेगी. सीएनजी बस में जीपीएस सिस्टम, वाईफाई,सीसीटीवी, एलसीडी लगा हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक सीट पर हेल्प बटन लगाये गये हैं. छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी होगी. आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट जिनकी उच्च शिक्षा में आर्थिक स्थिति अड़चन बनती थी,अब ऐसी समस्या उसके उच्च शिक्षा में बाधा नहीं बन पाएगी.  स्टूडेंट्स एक्सप्रेस गरीब बच्चों के लिये वरदान साबित होगा. उसके अलावे छात्र छात्राओं के लिये निशुल्क कोचिंग,स्मार्ट क्लास,लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था दिया जा रहा है.शिक्षा की नई क्रांति की शुरूआत किया जा रहा है. इस दौरान विद्यार्थियों के बीच  बस पास का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-21-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।21 AUG।।कमजोर पुलिसिंग के लिए जिम्मेदार कौन।।गिरिडीहः कस्टडी में मौत पर सवाल।।देवघरः श्रद्धालुओं की 10 किमी लंबी लाइन।।बाबूलाल की नीतीश से गुहार।।चंद्रयान-3 ने भेजी लेटेस्ट तस्वीरें।।समेत कई अहम खबरें।।
मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बीणा चौधरी,जिप सदस्य मंजू सिंह मुंडा,पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो,पूर्व जिप सदस्य बीणा मुंडा, जयपाल सिंह, संजय महतो, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, तारणी सिंह मुंडा,लखिन्द्र नाथ महतो,सत्यनारायण मुंडा,मुखिया सुरेंद्र मुंडा,अनिता देवी,धरनी देवी,अशोक कुमार महतो,विश्वनाथ महतो,बसन्त महतो, बिपिन महतो,गणेश तिवारी, रमेश मुंडा,गौतम सिंह देव, सुशील महतो,विकास महतो, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp