Ranchi: सोनाहातू प्रखंड के चोकाहातू गांव में 17 अगस्त को 68 वर्षीय जीतनी देवी की वज्रपात से मौत हो गई थी. घटना से दुखी विधायक सुदेश महतो सोमवार को गांव पहुंच मृतका के परिजनों से मुलाकात की. दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार को चावल ,दाल,सोयाबीन नकद देकर मदद की. मौके पर पूर्व जिप सदस्य बीणा मुंडा, रमेश सिंह मुंडा,धरनी देवी, जयपाल सिंह, सुशील महतो समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-objections-or-suggestions-on-the-provisional-draft-of-pesa-can-be-sent-till-august-26/">झारखंड
: 26 अगस्त तक भेजा जा सकता है पेसा के औपबंधिक प्रारूप पर आपत्तियां या सुझाव [wpse_comments_template]
सोनाहातूः वज्रपात से महिला की मौत, पीड़ित परिवार को विधायक सुदेश महतो ने दी मदद

Leave a Comment