LagatarDesk: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इसी साल जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के बाद से ही सोनाक्षी सिन्हा लगातार खबरों में बनी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. वहीं एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने इस अफवाह के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने साफ किया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. उन्होंने अपने ही मजाकिया अंदाज में इस बात का जवाब दिया है दरअसल कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात की. उन्होंने कहा, गाइज मैं यहां पर कहना चाहती हूं, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो गई हूं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तो जहीर को मुबारकबाद भी दी थी.
इस इंटरव्यू में सोनाक्षी के साथ जहीर ने भी हिस्सा लिया था. प्रेग्नेंसी के सवाल पर बात करते हुए जहीर और सोनाक्षी ने कहा कि शादी के बाद से ही घूमने, लंच और डिनर इनवाइट ही अटेंड कर रहे हैं. उनके पास किसी और चीज पर फोकस करने का वक्त ही नहीं है.