https://www.instagram.com/p/DIiStzWsQIp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> हाल ही में एक यूजर ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर ऐसा कमेंट किया कि एक्ट्रेस बुरी तरह से भड़क गईं और उन्होंने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया. दरअसल ट्रोल ने कमेंट किया था कि आपका तलाक आपके बहुत नजदीक है इस टिप्पणी पर सोनाक्षी ने करारा जवाब दिया.एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा .पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम प्रॉमिस .सोनाक्षी का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग उनके इस अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून साल 2024 में शादी रचाई थी. दोनों ने अपने घर में पहले रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर शाम को अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया था. के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से उनका परिवार काफी नाराज था, यहां तक कि एक्ट्रेस के भाई तो शादी में शामिल भी नहीं हुए थे. लेकिन बाद में खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने इन रूमर्स को खारिज कर दिया था.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
तलाक की खबरों पर सोनाक्षी ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, कहा...

Lagatardesk : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और पति जहीर इकबाल के साथ बिताए खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं. लेकिन जहां एक तरफ उन्हें फैंस से प्यार मिलता है, वहीं कुछ ट्रोलर्स भी उन्हें निशाना बनाने से बाज नहीं आते.
Leave a Comment