Lagatardesk : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘लुटेरा’ रिलीज हो गई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.शेयर किये पोस्ट में एक्ट्रेस ने फिल्म सेट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर किया है.जिसमे सोनाक्षी और रनवीर सिंह नजर आ रहे है.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- सेट से कुछ यादें क्या आप थिएटर में लुटेरा देखने जा रहे है .मुझे बताइए कि आपको इस फिल्म में क्या पसंद है.जानना अच्छा लगेगा.
View this post on Instagram
“>
बतादे कि फिल्म लूटेरा 2013 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. फिल्म लूटेरा में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में है.तो वहीं अब 12 साल बाद फिल्म लूटेरा री-रिलीज होने जा रही है .
फिल्म की कहानी
कहानी- लुटेरा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने पाखी का किरदार निभाया है जो कि मानिकपुर गांव में अपने पिता जमींदार साहब के साथ रहती है. पाखी को अस्थमा की बीमारी है और उसके पिता पाखी को बहुत प्यार करते हैं. जमींदार साहब के लिए पाखी वो तोता है जिसमें उनकी जान बसती है. एक दिन उस गांव में वरुण श्रीवास्तव (रणवीर सिंह) की एंट्री होती है.पाखी गाड़ी चलाना सीख रही होती है कि सामने से वरुण साइकिल से आ जाता है. पाखी की गाड़ी से टकराकर वरुण गिर जाता है और पाखी उसे अस्पताल ले जाती है. फिर वरुण दूसरे दिन पाखी के घर आता है जमींदार साहब से कहता है कि वो एक पुरातत्व विभाग से है और गांव के आस पास की जमीन खोदना चाहता है.