Search

सोनाक्षी सिन्हा ने दिया आलीशान घर का होम टूर, वीडियो वायरल

Lagatar desk : सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को मुंबई स्थित अपने नए 5BHK सी-फेसिंग घर का खूबसूरत टूर कराया. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal’s Mumbai home

सोनाक्षी–जहीर ने दिखाया नया घर

सोनाक्षी सिन्हा अब फिल्मों के साथ-साथ यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं. पति जहीर इक़बाल के साथ वे लगातार यात्रा और लाइफ़स्टाइल व्लॉग्स शेयर करती रहती हैं. नए वीडियो में सोनाक्षी-जहीर ने अपने नए रेनोवेटेड घर की एक-एक झलक दिखाई.घर इतना बड़ा है कि जहीर इसमें किक स्कूटर लेकर घूमते नजर आए.

 

 

5 बेडरूम वाला आलीशान घर

व्लॉग में सोनाक्षी फैंस को अपने घर के सभी हिस्सों का टूर कराती हैं जिसमें 5 बेडरूम एक बड़ा हॉल एक मॉडर्न किचन और खूबसूरत बालकनी साथ ही स्टडी रूम वैनिटी रूम जिम रोटेटिंग शू रैक फैंस का कहना है कि उनका घर किसी लक्ज़री 5 स्टार होटल से कम नहीं लगता.

 

व्लॉग में दिखी सोनाक्षी जहीर की मस्ती

वीडियो में हमेशा की तरह सोनाक्षी और जहीर की मजेदार नोकझोंक भी देखने को मिली.जब सोनाक्षी हाउस टूर दे रही थीं, जहीर किक स्कूटर लेकर इधर-उधर भागते और उन्हें चिढ़ाते रहे.जहीर ने अपना फ्लोटिंग टीवी दिखाया.सोनाक्षी ने बताया कि किचन जहीर की पसंद के अनुसार डिज़ाइन किया गया है.लिविंग रूम दिखाते हुए जहीर ने बताया कि सोनाक्षी अपना ज्यादातर समय यहीं बिताती हैं.

 

बालकनी से दिखता है शानदार व्यू

दोनों ने घर की बालकनी भी दिखाई, जहां से सुंदर सी-फेसिंग व्यू नजर आता है.सोनाक्षी ने यह भी बताया कि उनके घर के दो साइड हैं : ईस्ट वेस्ट वीडियो पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.किसी ने लिखा- कितना खूबसूरत घर है .दूसरे ने मजाक में लिखा -फराह खान रास्ते में हैं.कई यूजर्स ने घर की मॉडर्न इंटीरियर डिज़ाइन और खास कोनों की बेहद तारीफ की.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp