LagatarDesk: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद अपने पति जहीर इकबाल का 36वां जन्मदिन मनाया है. फैंस के साथ फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने एक्टर जहीर इकबाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही ‘दबंग’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर प्यार भरी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘तुम्हारी मां के बाद, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं कि तुम पैदा हुए. मैं और भी ज्यादा खुश हूं कि मैंने तुमसे शादी की. जन्मदिन मुबारक हो, बेस्ट बॉय – मैं तुमसे प्यार करती हूं. शेयर की गई तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में से कुछ तस्वीरें उनके हालिया वेकेशन की भी हैं.
View this post on Instagram
“>
सास-ससुर के साथ जहीर इकबाल ने मनाया बर्थडे
वहीं एक वीडियो भी सामने आ रही है. जहां एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, ससुर शत्रुघ्न सिन्हा और सास पूनम सिन्हा नजर आ रही हैं. इसके अलावा दिग्गज अदाकारा रेखा भी मौजूद हैं. जिसके बाद जहीर केक काटते हैं और सबसे पहले वह पत्नी को खिलाते हैं और फिर पापा को. इसके बाद सास पूनम सिन्हा और फिर ससुर शत्रुघ्न को.