Search

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोनाक्षी की फिल्म ‘जटाधारा’ का फर्स्ट लुक आउट,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी अपकिंम फिल्म `जटाधारा`  का फर्स्ट लुक शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- इस महिला दिवस पर #जटाधारा में शक्ति और सामर्थ्य का प्रकाश स्तंभ उभर रहा है एक्ट्रेस फिल्म `जटाधारा` से तेलुगु में डेब्यू करने जा रही हैं. मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा को टैग करते हुए 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर उनका पहला लुक शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, `इस महिला दिवस पर जटाधारा में स्ट्रेंथ और पावर उभर रहा है. सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत है.`
https://www.instagram.com/p/DG7UiunoUSM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DG7UiunoUSM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

"> पोस्टर में सोनाक्षी काफी अलग अवतार में नजर आ रही हैं. वह खुले बाल, लंबे नाखून, भारी गहने और चूड़ियां पहनी नजर आ रही हैं. बोल्ड मेकअप, काजल से सजी आंखें और काली बिंदी उनके उग्र अवतार को दर्शा रही हैं. सोनाक्षी का ये अवतार उनके रहस्यमयी और पावरफुल महिला के अवतार को दिखा रही है.   ‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं. ‘जटाधारा’ को निर्माताओं ने मनोरंजक मोड़ दिया है. फिल्म को लेकर सुधीर बाबू ने कहा, “मैं इस नई यात्रा के लिए रोमांचित हूं. `जटाधारा` का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं. स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है, जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और नया अनुभव लेकर आएगा और मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा।“

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp