Search

सोनम कपूर सेलिब्रेट कर रहीं 36th बर्थडे, आनंद आहूजा ने ऐसे बनाया स्पेशल

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोनम कपूर का जन्म 9 जून 1985 में मुंबई में हुआ था. इस खास मौके पर सोनम के पति आनंद आहूजा ने खास अंदाज में बर्थ डे विश किया है. सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर ने उनकी बचपन की तस्वीर शेयर की है. वहीं उनकी मां सुनीता कपूर ने भी सोनम को बर्थडे विश किया है.
https://www.instagram.com/p/CP313OppPU_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CP313OppPU_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

बर्थडे विश करके सोनम को कहा माइ फॉरेवर वॉलपेपर

बता दें कि आनंद आहूजा ने अपनी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में विश किया है. आनंद ने लिखा है कि मुझे पता है कि आपको वॉलपेपर बहुत पसंद हैं. लेकिन मेरे लिए केवल आप ही वालपेपर हैं, जिसकी मुझे जरूरत है. हैप्पी बर्थडे माइ फॉरेवर वॉलपेपर.
https://www.instagram.com/p/CP4RZIThCUk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CP4RZIThCUk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by anand s ahuja (@anandahuja)

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/so-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" />

15 साल की उम्र में रेस्ट्रोरेंट में काम कर चुकी हैं सोनम

सोनम कपूर फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं. अनिल कपूर को मनोरंजन जगत का सबसे फिट और युवा अभिनेता कहा जाता है. आइये सोनम कपूर के बर्थडे के मौके पर बताते हैं, उनके लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें. सोनम कपूर ने फिल्म जगत में आने से पहले वेटर का काम कर चुकी हैं. 15 साल की उम्र में उन्होंने एक रेस्ट्रोरेंट में काम करना शुरू किया था. आपको बता दें कि सोनम कपूर ने यह नौकरी किसी मजबूरी में नहीं की थी. उन्होंने अपनी पॉकेटमनी बढ़ाने और अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए की थी. हालांकि उन्होंने 1 हफ्ते के बाद ही नौकरी छोड़ दी थी.  

बॉलीवुड में एंट्री से पहले घटाया 35 किलो वजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/Untitled-3-copy-7-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> आज के दौर में सोनम कपूर फिल्म जगत की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार हैं. उन्हें फिल्मी दुनिया की फैशनिस्टा भी कहा जाता है. लेकिन एक समय था जब सोनम बहुत मोटी थीं. उनके मोटापे को लेकर कॉलेज के दिनों में अक्सर लोग उनका मजाक उड़ाते थे. जिसका खुलासा खुद सोनम ने एक इंटरव्यू में किया था. सोनम ने बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले 35 किलो वजन घटाया था. सोनम 15 से 20 की उम्र में PCOC की बीमारी से जूंझ रही थी. जिसकी वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ रहा था.

भंसाली की फिल्म सांवरिया से किया करियर की शुरुआत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/sss-300x176.jpg"

alt="" width="300" height="176" /> सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. कपूर ने 2007 में फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में एंट्री की थी. सोनम ने 14 सालों में कई  फिल्मों में काम किया है. `रांझणा`, `भाग मिल्खा भाग`, `खूबसूरत`, `प्रेम रतन धन पायो`, `नीरजा` और `पैडमैन में सोनम ने शानदार एक्टिंग की हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp