चाउमिन दुकान में काम करता है आरोपी
आरोपी के बारे में सोनारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि वह चाउमिन दुकान में काम करता है. वह एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी का रहने वाला है. वह सोनारी एयरपोर्ट के पास किराये के मकान में रहता है. 29 जनवरी की देर रात उसने पहले अपने घर में आग लगायी थी. उसके बाद सात दुकानों को भी फूंक दिया. अपने घर को उसने भीतर से बंद कर दिया था और दीवार फांदकर बाहर निकल गया था, ताकि किसी को भी उसपर संदेह नहीं हो. इसे भी पढ़ें : एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/xlri-reduced-cutoff-for-girl-students-to-promote-girls-education/">एक्सएलआरआइने गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए छात्राओं के लिए कम किया कटऑफ
रात के दो बजे मकान मालिक का दरवाजा खटखटाया
घटना को अंजाम देने के बाद वह रात के दो बजे अपने मकान मालिक का दरवाजा खटखटा रहा था. इसके बाद वह अपने घर में गया और सो गया. घटना की रात वह मकान मालिक का जैकेट पहने हुए था. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि वह दो माह से काफी उतावला हो गया था. उसका रवैया कुछ बदला-बदला सा लग रहा था. लोगों ने जैकेट से भी उसकी पहचान कर ली. पुलिस को भी कई सीसीटीवी फुटेज हाथ लग गये थे. इसे भी पढ़ें : 40.02">https://lagatar.in/akhilesh-dimple-owns-property-worth-40-02-crores-has-given-a-loan-of-2-13-crores-to-father-mulayam-singh/">40.02करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अखिलेश-डिंपल, पिता मुलायम सिंह को दिया है 2.13 करोड़ का कर्ज

Leave a Comment