Search

सोनारी गुरुद्वारा : प्रभात फेरी के बाद संगत ने निशान साहेब का चोला बदला

Jamshedpur : सिख समुदाय अपने प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के अवतार दिहाड़े की खुशियां मनाने में रमा हुआ है. 19 नवम्बर को विश्व सहित जमशेदपुर में गुरु नानक देव जी का अवतार दिहाड़ा श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा. समस्त मानव जाति को एकसूत्र में पिरोने का संदेश देने वाले गुरु नानक देव जी के केसरी निशान साहेब को सदा लहराने का संदेश देते हुए शनिवार को सोनारी की संगत ने चोला साहेब बदलने की सेवा की. संगत की श्रद्धा इस कदर आंकी जा सकती है कि पहले उन्होंने नियमित प्रभातफेरी में गुरु की महिमा गायन की. उसके बाद इस सेवा में भी हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/cm-honored-57-policemen-including-chaibasa-sp-on-jharkhand-foundation-day/">

 झारखंड स्थापना दिवस पर चाईबासा एसपी समेत 57 पुलिसकर्मियों को सीएम ने किया सम्मानित
प्रधान तारा सिंह गिल के नेतृत्व में जुटी संगत ने गुरुद्वारा साहिब में लगे पहले हाइड्रोलिक निशान साहेब का सेफ्टी नियमों का पालन करते हुए चोला बदला. 19 को विशेष दीवान भी होंगे. यह सिलसिला कोल्हान के 34 गुरुद्वारों में जारी है, जहां अहले सुबह संगत वाहेगुरु का गुणगान कर रही है. हर इलाका भक्तिमय हो रहा है. संगत के सत्कार में श्रद्धालु कई तरह की सेवा शक्ति अनुसार कर रहे हैं. उनके साथ सहयोग में कमेटी के सरदार हरजीत सिंह विरदी, सतबीर सिंह सते, महेनदर सिंह भुंई, अजीत सिंह, शमशेर सिंह, एच एस बेदी,राजबीर सिंह आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp