Search

सोनारी गुरुद्वारा में भी मना प्रकाश पर्व, होनहार विद्यार्थी पुरुस्कृत

Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा में रविवार को श्री गुरुग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश दिहाड़ा बड़े ही सत्कार के साथ मनाया गया. मौके पर आयोजित विशेष कीर्तन दरबार में भाई सतनाम सिंह देहरादून वाले ग्रंथी रामप्रीत सिंह ने गुरबाणी शब्द विचार से संगत को गुरु घर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर इस साल 10वीं व 12वीं में सफल हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने बच्चों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र सौपा और उनकी हौंसला अफजाई की. कीर्तन दरबार की समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी संगत के बीच वितरित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान तारा सिंह गिल, हरजीत सिंह विरदी, शमशेर सिंह, कश्मीर सिंह, अजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, उपकार सिंह, सतबीर सिंह सते, महिंदर सिंह भुंई, हरविंदर सिंह बेदी, हरभजन सिंह, अमर सिंह,चरणजीत सिंह चनी, मनदीप सहमी, सिख स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने योगदान दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp