सोनारी : कार व आंख का इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिला, चेन्नई की कंपनी पर ठगी का केस
Jamshedpur : सोनारी कुंज नगर बाल विहार निवासी सिद्धार्थ शंकर के बयान पर ग्रेटर चेन्नई की एक इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सोनारी थाना में दर्ज कराया गया है. कोर्ट में दर्ज शिकायतवाद के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिद्धार्थ का आरोप है कि चौका में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उसका बीमा था. बीमा क्लेम करने के बाद भी कंपनी ने कार नहीं बनवाई. उन्होंने कार खुद के पैसे से बनवाई. इसके बाद फाइनांस कंपनी को उन्होंने कार सौंप दी. कंपनी ने उनके नाम पर ही कार किसी और को बेच दी. दुर्घटना में उनकी आंख भी डैमेज हुई थी. उसका क्लेम भी दो लाख रुपए इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया. मामले में मेसर्स रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस कंपनी के एनएस गिरिवर व सोनारी शाखा प्रबंधक अनूप किशोर को आरोपी बनाया गया है.

Leave a Comment