Search

सोनारी : कार व आंख का इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिला, चेन्नई की कंपनी पर ठगी का केस

Jamshedpur : सोनारी कुंज नगर बाल विहार निवासी सिद्धार्थ शंकर के बयान पर ग्रेटर चेन्नई की एक इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सोनारी थाना में दर्ज कराया गया है. कोर्ट में दर्ज शिकायतवाद के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिद्धार्थ का आरोप है कि चौका में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उसका बीमा था. बीमा क्लेम करने के बाद भी कंपनी ने कार नहीं बनवाई. उन्होंने कार खुद के पैसे से बनवाई. इसके बाद फाइनांस कंपनी को उन्होंने कार सौंप दी. कंपनी ने उनके नाम पर ही कार किसी और को बेच दी. दुर्घटना में उनकी आंख भी डैमेज हुई थी. उसका क्लेम भी दो लाख रुपए इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया. मामले में मेसर्स रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस कंपनी के एनएस गिरिवर व सोनारी शाखा प्रबंधक अनूप किशोर को आरोपी बनाया गया है.

साकची : दुकान में तोड़फोड़ मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

साकची बाजार स्थित कांच दुकान में मंगलवार की शाम हुई तोड़फोड़ मामले में दुकान संचालक महमूद हसन के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले में छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें साकची के राहिल आजाद, कैथी, इसमाइल, अज्जू उर्फ बिल्लू सांडा, सैफ अली व जवाहरनगर रोड नंबर 8 का फजल अख्तर शामिल है. आरोप है कि सभी हरवे हथियारों से लैस होकर दुकान पहुंचे और तोड़फोड़ करते हुए गल्ला से दिन भर की बिक्री 50-60 हजार रुपए लेकर चलते बने. घटना में दुकान कर्मचारी रामू चोटिल हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp