Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम देने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में सोनारी निर्मल बस्ती का रौशन महतो, सोनू सिंह उर्फ सियाल, विश्वनाथ गोराई और राजकुमार सिंह शामिल हैं. इन चारों के खिलाफ रोहित पासवान के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि रोहित को इन चारों ने शराब पिलाई थी. पुलिस ने चारों युवकों को साकची जेल भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात हिंसक वारदात में दुलाल बस्ती निवासी रोहित पासवान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका एक साथी गुड्डू गोस्वामी घायल हो गया था. वहीं एक महिला को भी गोली लगी थी. इस मामले में पुलिस ने सोनारी के निर्मल बस्ती से रौशन महतो और विश्वनाथ गोराई को मंगलवार की देर रात 1.30 बजे को अपने साथ ले गई थी. घरवालों के पूछने पर कहा कि पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-killed-in-sonari-two-people-in-police-custody/">जमशेदपुर
: सोनारी में युवक की हत्या, दो लोग पुलिस हिरासत में बुधवार की सुबह रौशन की मां बसंती देवी और विश्वनाथ गोराई की बहन मेनका गोराई, दादी मीरा गोराई सोनारी थाना पहुंची तो पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनलोगों ने दोनों युवकों को नहीं उठाया है. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. हमले के पीछे रवि पासवान गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोहित और गुड्डू एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी बीच रूपनगर के समीप खोडू, विशाल दत्ता, करण दत्ता, शंभू सिंह सरदार व अन्य अपराधियों ने दोनों को घेरकर लाठी- डंडे, ईंट-पत्थर से पिटाई के बाद कनपटी में सटाकर गोली मार दी. जब-तक उसके अन्य दोस्त मौके पर पहुंचे, रोहित खून से लथपथ सड़क पर पड़ा हुआ था. थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई. [wpse_comments_template]
सोनारी : रोहित पासवान की हत्या मामले में पुलिस ने चार युवकों को भेजा जेल

Leave a Comment