Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर हमला करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग के अलावा सोनारी सप्ताह मुहल्ला बी ब्लॉक का रहने वाला आशीष ठाकुर व सौरव कुमार शामिल हैं. घटना सोनारी राम मंदिर के पास छह नवंबर की है. इसके पहले पुलिस ने घटना के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों से उनके घर वाले ही नहीं बल्कि पूरे मुहल्ले के लोग परेशान थे. बस्ती के किसी भी घर में घुस जाना और लोगों के साथ बदसलूकी करना और मारपीट करना इनके लिए आम बात है. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी
सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा [wpse_comments_template]
सोनारी : घर में मारपीट करने वाले नाबालिग समेत तीन को पुलिस ने भेजा जेल

Leave a Comment