alt="" width="300" height="200" /> डीसी ऑफिस पहुंचे बृन्दावन गार्डेन में रहने वाले लोग[/caption] Jamshedpur: सोनारी थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गार्डेन रेजिडेन्ट्स सोसायटी (कमिटी) पर वहां के निवासियों ने भारी-भकरम रकम गबन करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से की गई है. वहीं इस मामले में सोसायटी ने पल्ला झालते हुए एक सदस्य पर ठीकरा फोड़ा है. आर सीवा नामक व्यक्ति मोटी रकम लेकर फरार है. उसके खिलाफ सोसायटी की ओर से सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
बिजली क्नेक्शन कटने पर मामला सामने आया
वृंदावन गार्डेन में रहने वाले कुमार राव ने बताया कि उक्त आवासीय परिसर में रहने वाले सभी लोग समय पर अपने पानी एवं बिजली बिल का भुगतान सोसायटी को करते आ रहे हैं. लेकिन सोसायटी की ओर से बिजली बिल का भुगतान जुस्को को नहीं किया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब जुस्को ने वृंदावन गार्डेन की बिजली काट दी. पता करने पर जुस्को ने बताया कि वहां का करीब 15 लाख रुपया बिजली बिल मद में बकाया हो गया है. जिसके कारण कनेक्शन काट दिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त भारी-भकरम राशि का गबन करने के बाद सोसायटी (कमिटी) के लोग दूसरे किसी से पैसे उधार लिए तथा उक्त पैसा चुकता करने के लिए बैंक में जमा सोसायटी के फिक्स डिपोजिट को तोड़ने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने कहा कि फिक्स डिपोजिट पर वृंदावन गार्डेन आवासीय परिसर में रहने वाले सभी का अधिकार है, जो उनकी गाढ़ी कमाई का है. उक्त पैसा बिल्डिंग के रख रखाव के लिए रखा गया है.सोसायटी ने मामले की जांच के लिए कमिटी बनाई
कुमार राव ने बताया कि पिछले सात दिनों से वे लोग सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष से सोसायटी का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन वे लोग टाल-मटोल कर रहे हैं. वृंदावन गार्डेन में रहने वाले लोगों ने इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर सोसायटी ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी गठित की है. जिसमें हिमाद्री राय, नीतिन चावला एवं महेन्द्र महतो को शामिल किया गया है. उक्त तीनों पैसे आने एवं खर्च के अलावे आर शिवा की भूमिका की जांच करेंगे. दूसरी ओर जुस्को का बकाया राशि का भुगतान सोसायटी ने वहीं के रहने वाले विनोद प्रसाद से उधार लेकर कर दिया है. उन्हें उक्त पैसा सोसायटी बाद में लौटाएगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment