Search

सोनारी की विवाहिता की जहर खाने से मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या करने का आरोप

Jamshedpur : सोनारी के कागलनगर निवासी विवाहित युवती सुषमा कुशवाहा (22 वर्ष) की जहर खाने से शनिवार की सुबह एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई. उसने शुक्रवार की सुबह 8 बजे घर में जहर खा लिया इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवती की मौत के बाद आज सुबह पति ने गदड़ा में रहनेवाले उसके मायके वालों को सूचना दी. इसके बाद मायके वाले एमजीएम पहुंचे. [caption id="attachment_148448" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/sonari-2-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> एमजीएम अस्पताल में लड़की के पिता, चाचा, मां और अन्य परिजन.[/caption]

आठ महीने पूर्व हुई थी सुषमा की शादी

युवती के पिता राजनारायण कुशवाहा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी आठ महीने पूर्व दिसंबर 2020 में सोनू कुशवाहा के साथ हुई थी. शादी में स्प्लेंडर बाइक, टीवी, कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रीज आदि दहेज में दिया गया था. शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ सामान्य था. उसके बाद दहेज के लिए सुषमा को प्रताड़ित किया जाने लगा. उसकी सास सुनीता कुशवाहा और ननद खुशबू ज्यादा परेशान करती थी. जन्माष्टमी के दिन बेटी मायके आई थी. उस दिन उसका उपवास था, इसलिए उसने खाना नहीं खाया. वह ससुराल जाने लगी तो उसे 100 रुपए दिए, लेकिन ससुराल पहुंचते ही ननद ने छीन लिए. सुषमा के चाचा राजधर कुशवाहा ने कहा कि ससुराल वालों ने हत्या करने की नीयत से जबरन उसे जहर खिलाया था, इसलिए अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी घटना की सूचना नहीं दी. मौत होने के बाद फोन कर सोनू ने अस्पताल में भर्ती होने की बात कही.

पत्नी ने ही सूचना देने से मना किया था : सोनू कुशवाहा 

युवती के पति सोनू कुशवाहा ने कहा कि सुषमा ने खुद जहर खाया. उसने अस्पताल में इलाज के दौरान उसके मायके वालों को सूचना देने से मना किया था. अभी इस मामले में लड़की वालों ने थाना में मामला दर्ज नहीं कराया है. युवती का शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp