Ranchi: रांची विश्वविदयालय के दीक्षांत मंडप में शनिवार को आदिवासी युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. युवा महोत्सव के पहले दिन में 17 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसमें खोड़हा डांस,पैनल डिस्कशन,आदिवासी खोड़हा नृत्य,म्युजिकल ड्रामा,फैशन, रॉक शो और रैम्प शामिल था. मंच का संचालन प्रतीत कच्छप औऱ अनुपमा कुजूर ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधायक सुरेश बैठा शामिल हुए. पाहन ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की.शाम पांच बजे सबसे पहले लिविंग स्टोन एकेडमी के छात्रों ने स्टेज पर ढोल बाजे मांदर बाजे चल गुया संगे खेले जाब के गीतो पर नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद रांची के खोड़हा मंडलियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों से एक से बढ़कर एक लोक गीतों की प्रस्तुति दी. युवाओं ने आदिवासी परिधान पहनकर नृत्य प्रस्तुत किया. इस, महोत्सव में आदिवासी व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये. जिसमें मड़ुवा कुकीज,मड़ुवा रोटी औऱ डुम्बु शामिल है. इसके अलावा बिरयानी,भेज बिरयानी,ईडली,च़कलेट टाट,कप केक की दुकानें सजाई गई हैं. ट्राइबल भाषा,संस्कृति औऱ नाच गान से महफिल को उत्साह बढ़ाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें –JSSC CGL रिजल्ट के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन से डरी सरकारः प्रतुल
युवा महोत्सव में शहीदों का लगाया गया कट आउट
युवा महोत्सव में झारखंड के शहीद महानायक भगवान बिरसा मुंडा,भगीरथ मांझी,शेख भिखारी,शिनगी दई,रघुनाथ सिंह भूमिज, सिद्धो कान्हु मुर्मू समेत अन्य शहीदों की फोटो लगायी गयी है. सभी कटआउट में उनका नाम,जन्म स्थान और उनके संघर्षो की गाथा लिखी हुई है.
इसे भी पढ़ें –हिंदपीढ़ी के फिरोज अली ने की थी कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी, सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार इनाम