NewDelhi : ED द्वारा नेशनल हेराल्ड केस (मनी लाउंड्रिंग) में चार्जशीट दाखिल किये जाने और उसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल किये जाने पर जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला है, मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना कानून के शासन का मुखौटा ओढ़कर एक राज्य प्रायोजित अपराध है।
श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा की गई बदले की राजनीति और डराने-धमकाने की कोशिश के अलावा…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 15, 2025
जयराम रमेश ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना कानून के शासन का मुखौटा ओढ़कर एक राज्य प्रायोजित अपराध है.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा की गयी बदले की राजनीति है. य
ह डराने-धमकाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है. जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं बैठेगा.
खबर है कि कोर्ट ने ED से मामले की केस डायरी भी मांगी है. ED ने दो दिन पूर्व 12 अप्रैल को जांच के दौरान कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की.
बता दें कि ED ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया था.
इसे भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड केस : ED ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के नाम शामिल