Search

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई सोनिया गांधी, राहुल के साथ की पदयात्रा

New Delhi : भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हुईं. सोनिया गांधी कर्नाटक के मांड्या में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. सोनिया गांधी इस पदयात्रा में ऐसे वक्त में शामिल हुई, जब कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होना है. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है. जिसका परिणाम 19 अक्टूबर को आयेगा. इसे भी पढ़ें - आलिया">https://lagatar.in/the-picture-of-alia-bhatts-baby-shower-surfaced-the-actress-wreaked-havoc-in-the-traditional-look/">आलिया

भट्ट की गोद भराई की तस्वीर आयी सामने, ट्रे़डिशनल लुक में एक्ट्रेस ने ढाया कहर

कर्नाटक में यह पदयात्रा 21 दिनों चलेगी

कर्नाटक में यह पदयात्रा 21 दिनों चलेगी. इस दौरान राज्य में 511 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कर्नाटक में यह यात्रा चामराजनगर, मैसूर, मांड्या, तुमकुरु, चित्रदुर्ग, बेल्लारी और रायचूर जिलों से होते हुए भी निकलेगी. गुरुवार को भारत जोडो यात्रा में सोनिया गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में शीर्ष दावेदारों में से एक हैं. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-50-lakh-extortion-sought-from-agrawal-brothers-haidernagar-market-closed-today-in-protest/">पलामू

: अग्रवाल बंधु से एक बार फिर मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी, विरोध में आज हैदरनगर बाजार बंद

लंबे समय के बाद सोनिया गांधी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुई

गौरतलब है कि लंबे समय के बाद सोनिया गांधी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुई हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पांच महीने चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा के 26वें दिन वह इसमें शामिल हुईं हैं. सोनिया गांधी 4 सितंबर को कर्नाटक पहुंची थीं. उन्होंने दशहरा पर एचडी कोट विधानसभा के बेगुर गांव में भीमनाकोली मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के 7 अक्टूबर को पैदल मार्च में शामिल होने की उम्मीद है.

7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा 

बता दें कि भारत जोडो यात्रा की शुरूआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से की गई थी. इस यात्रा में राहुल गांधी पैदल मार्च में लगातार चल रहे हैं. केरल से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक के गुंडलुपेट से राज्य में यात्रा की शुरुआत हुई है. यह पदयात्रा में कन्याकुमारी से श्रीनगर तक का 3,570 किलोमीटर लंबा मार्च पांच महीने की अवधि में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगा. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/fireworks-in-ranchiravana-kumbhakarna-and-meghnad-burnt-amid-smoke-cm-said-this-is-a-symbol-of-victory-over-unrighteousness/">रांची

में आतिशबाजी के बीच धू-धू कर जले रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, सीएम बोले- यह अधर्म पर जीत का प्रतीक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp