NewDelhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा भारत की शिक्षा नीति को लेकर अंग्रेजी अखबार द हिंदू में लिखे गये को लेकर भाजपा उन पर हमलावर हो गयी है. बता दे कि सोनिया गांधी ने अपने लेख में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
अंग्रेजों ने भारतीयों को गुलाम बनाने वाली शिक्षा पद्धति लाई थी। अब उसमें बदलाव करके अगर उसका भारतीयकरण हो रहा है तो उससे किसी को दुख होने का कारण नहीं है। सोनिया गांधी जी को इसकी पूरी जानकारी लेकर भारतीयकरण को पूर्ण रूप से सपोर्ट करना चाहिए।
(मीडिया से संवाद | नागपुर |… pic.twitter.com/IEJJEZOlRw
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 31, 2025
गांधी परिवार को देश में कुछ भी अच्छा नहीं दिखता
सोनिया के लेख को लेकर पर भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, जब से कांग्रेस और गांधी परिवार विपक्ष में हैं, उन्हें देश में कुछ भी अच्छा नहीं दिखता. 10 साल में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ, जो उन्हें पसंद आये. कहा कि यह उनकी सोच को दर्शाता है कि वे खुद अच्छा नहीं सोचते. श्री कोहली ने सोनिया के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति देश के लिए फायदेमंद करार दिया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोनिया गांधी पर की आलोचना का जवाब दिया. हमलावर होते हुए कहा, नयी शिक्षा नीति का हर राष्ट्रभक्त स्वागत करेगा. सोनिया गाधी जी को इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए. कहा कि इस नीति से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
श्री फडणवीस ने नयी शिक्षा नीति को देश की प्रगति के लिए जरूरी बताया. भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी सोनिया को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सोनिया आज शिक्षा नीति पर सवाल उठा रही हैं, लेकिन पहले उनकी सरकारों ने क्या किया, याद करें…
इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने द हिंदू में आर्टिकल लिखा, मोदी सरकार शिक्षा का सांप्रदायिकीकरण कर रही है