सोनिया गांधी ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में कहा, हमें एक देश के तौर पर कोरोना का मुकाबला करना होगा
NewDelhi : देश को कोरोना संक्रमण की महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. कांग्रेस सरकार का सहयोग करने को तैयार है. यह आप बनाम हम’नहीं, बल्कि देश बनाम कोरोना’ की जंग है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक इंटरव्यू में यह बात कही. सोनिया गांधी ने कहा कि हमें एक देश के तौर पर कोरोना का मुकाबला करना होगा.
अपने इंटरव्यू में सोनिया ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार को यह महसूस करना चाहिए कि लड़ाई कोरोना के खिलाफ है, यह लड़ाई कांग्रेस या अन्य राजनीतिक विपक्षियों के खिलाफ नहीं है.
जीवन को बचाने से ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है.
रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी भूमिका दोतरफा है. पहली बात यह है कि पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर देना होगा. कहा कि लोगों के साथ एकजुट होकर सरकार पर दबाव डालना होगा कि जीवन को बचाने से ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. अभी भी देर नहीं हुई है.
समय पर कार्रवाई, नेतृत्व और प्रबंधन अभी भी लाखों लोगों की जान बचा सकता है. सोनिया ने कहा कि आज हमारे नेतृत्व का रवैया चौंकाने वाला है. ऐसा लग रहा है मानों वह हर जिम्मेदारी से मुक्त हैं. ऐसे में लोगों को सुनने और उनकी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के लिए विपक्ष के रूप में हमारी भूमिका और अधिक अनिवार्य हो जाती है.
https://lagatar.in/reuters-report-indian-government-will-not-import-vaccine/55879/
https://lagatar.in/after-election-results-victory-procession-will-not-be-taken-out-by-candidates/55903/