NewDelhi : कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी द्वारा बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर की गयी टिप्पणी(Poor lady was tired at the end) से बवाल मच गया है. भाजपा राष्ट्रपति पर की गयी टिप्पणी को लेकर गांधी परिवार पर हमलावर हो गयी. आरोप लगाया कि सोनिया गांधी की टिप्पणी देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह टिप्पणी कांग्रेस की घटिया राजनीति और चरित्र को उजागर करती है.
#WATCH | On Congress MP Sonia Gandhi’s statement on President Droupadi Murmu, BJP MP Sambit Patra says, “… It is unfortunate that Congress leader Sonia Gandhi made such an inappropriate comment on President Droupadi Murmu… She called her a ‘poor thing’ which translates to… pic.twitter.com/mBJb3SZQbt
— ANI (@ANI) January 31, 2025
#WATCH | On Congress MP Sonia Gandhi’s statement on President Droupadi Murmu, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, “… I condemn the comments made by Sonia Gandhi and other opposition leaders. Our President, a tribal woman, is not weak… Droupadi Murmu has worked… pic.twitter.com/d5R3n8ULYa
— ANI (@ANI) January 31, 2025
माननीय राष्ट्रपति जी का अभिभाषण ‘सरकारी पब्लिसिटी का निराशाजनक पुलिंदा’ बन कर रह गया है।
यह अभिभाषण एक हिंदी की लोकप्रिय कहावत को चरितार्थ करता है – “अंधा बाँटे सिरनी, मुड़ मुड़ अपनों को दे।”
राष्ट्रपति जी का अभिभाषण आज व भविष्य की चुनौतियों तथा समस्याओं का हल निकालने वाला…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 31, 2025
राहुल गांधी ने अभिभाषण को उबाऊ कहा
बता दें कि संसद का बजट सत्र आज शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू हुआ. लेकिन राष्ट्रपति का भाषण खत्म होते ही विपक्ष ने हमला करना शुरू कर दिया, संसद परिसर में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने बजट सत्र पर राष्ट्रपति के भाषण को लेकर कहा कि Poor lady was tired at the end. साथ ही राहुल गांधी ने इसे उबाऊ कहा.
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू के एक घंटे लंबे भाषण के बाद राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान उनको अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुना गया.
राज्यसभा सांसद सोनिया गाधी को झूठे वादे… कहते हुए सुना गया
राज्यसभा सांसद सोनिया को झूठे वादे.. कहते हुए सुना गया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाषण उबाऊ था. इस पर सोनिया गांधी ने जवाब दिया, अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गयी थीं. वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी. उनके साथ प्रियंका गांधी ने हालांकि कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.भाजपा ने इस पर हमलावर होते हुए इसे आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान बताया.
रणदीप सुरजेवाला ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकारी पब्लिसिटी का निराशाजनक पुलिंदा बन कर रह गया है. कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, हमेशा की तरह सरकार राष्ट्रपति से वही कहलवाती है जो वह चाहती है. जबकि हकीकत कुछ और होती है लेकिन कुछ और कहा जाता है. कहा कि जब अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव होगा तब हम अपनी बात रखेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगनी चाहिए
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, मैं सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा की गयी टिप्पणियों की निंदा करता हूं. हमारी राष्ट्रपति, एक आदिवासी महिला, कमजोर नहीं हैं. द्रौपदी मुर्मू ने देश और समाज के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और वे नहीं कर सकते. सोचो भी उसने कैसा काम किया है. उन्हें उससे माफी मांगनी चाहिए.
वह कभी भी बेचारी नहीं हो सकतीं, वह सशक्त और सक्षम हैं
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर ऐसी अनुचित टिप्पणी की. उन्होंने उन्हें बेचारी कहा, जिसका मतलब है बेचारी. राष्ट्रपति कभी नहीं हो सकते बेचारी. वह जिस पद पर हैं और जहां से आती हैं, वह कभी भी ‘बेचारी नहीं हो सकतीं, वह सशक्त और सक्षम हैं. कुछ भी हो, राहुल गांधी देश में एकमात्र बेचारी हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q