Lagatardesk : सिंगर सोनू निगम हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे. लेकिन किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हुआ.
जिसके चलते सोनू को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा . रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में लोगों ने सोनू पर पत्थरबाजी और बोतलें भी फेंकी जिसके बाद शो बंद करना पड़ा.जिसके बाद सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सच्चाई बताई है.
View this post on Instagram
“>
सोनू निगम ने पोस्ट में लिखा
इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की तस्वीर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा- ‘दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में मेरे शो में कोई पत्थरबाजी नहीं हुई और ना ही किसी ने बोतलें फेंककर मारी, स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंका जो सुभांकर की छाती पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में बताया गया.
मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से अनुरोध किया और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा, उसके बाद स्टेज पर केवल एक ही चीज फेंकी गई, वह थी पूकी बैंड, जो वास्तव में पूकी था
View this post on Instagram
“>
पूकी बैंड पहने दिखे सोनू
सिंगर ने यह भी बताया कि किसी ने स्टेज पर गुलाबी रंग का हेयर बैंड फेंका था, जिसे उन्होंने तुरंत अपने प्रदर्शन के दौरान पहन लिया. उन्होंने बैंड को ‘पूकी’ नाम दिया, यह शब्द किसी प्यारी या मनमोहक चीज का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सोनू ने कहा, ‘इसके बाद मंच पर केवल पूकी बैंड ही दिखा जो वास्तव में पूकी ही था