सोनू ने इंस्टा पर वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी
सोनू निगम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही उनकी पत्नी मधुरिमा निगम और बेटा नीवान निगम भी कोरोना हो गया है. सोनू निगम ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी. इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा कि आई टेस्टेड पॉजिटिव, हैपी न्यू ईयर 2022 टू द एक्टेंडेड फैमिली. फिलहाल सिंगर अपने परिवार से साथ दुबई में हैं और क्वारंटीन में हैं.https://www.instagram.com/tv/CYTznMkg1Ti/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
दुबई में अपने परिवार के साथ फंसे हैं सोनू
सोनू निगम वीडियो में कहते हैं कि काफी लोगों को पता है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और काफी लोगों को नहीं पता. लेकिन ये भी सच है कि मुझे नहीं लग रहा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं. मैं दुबई में हूं. मुझे इंडिया आना था क्योंकि भुवनेश्वर में मेरा शो था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था. लेकिन जब मैंने कोरोना टेस्ट करवाया तो मैं पॉजिटिव पाया गया. लेकिन उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे ठीक हो जाऊंगा. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-2681-new-patients-found-in-24-hours-number-of-active-cases-increased-to-7681-two-died/">CoronaUpdate : 24 घंटे में मिले 2681 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7681, दो की मौत
अभी तक इतने सेलेब्स कोरोना से हो गये हैं संक्रमित
आपको बता दें कि एक दिन पहले वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके अलावा एकता कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ प्रिया, टीवी एक्टर नकुल मेहता का 11 महीने का बेटा, सीमा खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही और मृणाल ठाकुर भी कोरोना से संक्रमिक हो चुके हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-5-january-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।5 जनवरी।पूर्व MLA पर नक्सली हमला,2 अंगरक्षक शहीद।ओमिक्रॉन पर स्टडी रिपोर्ट।UP-बिहार में नाइट कर्फ्यू।दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment