Search

सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार 2025 पर कसा तंज, इन सिंगर्स के लिए मांगा इंसाफ

Lagatardesk:  सिंगर सोनू निगम अपनी बेबाकी अंदाज के लिये जाने जाते है. दरअसल हाल ही में पद्म पुरस्‍कार 2025 का आयोजन किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की है. हाल ही में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया .इसके कैप्शन में लिखा `भारत और इसके लंबित पद्म पुरस्कार विजेता शेयर किये वीडियो में सिंगर ने कहा भारतीय सिनेमा के कुछ लीजेंडरी और टैलेंटेड कलाकारों को पुरस्कार ना मिलने पर तंज कसा है.जिसमें उन्होंने किशोर कुमार, यलका याग्निक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान चौहान जैसे गायकों को अब तक कोई भी पद्म सम्‍मान क्‍यों नहीं दिया गया है
https://www.instagram.com/reel/DFTH8j7sjdR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFTH8j7sjdR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

">

सोनू निगम ने फैंस से की ये अपील

 वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, `दो ऐसे गायक हैं जिन्होंने पूरी दुनिया के गायकों को प्रेरित किया है. एक को तो हमने पद्मश्री पे ही सिमतटा दिया है, वो हैं मोहम्मद रफी साहब. और एक हैं जिनको पद्मश्री भी नसीब नहीं हुआ है, वो हैं किशोर कुमार जी  वीडियो के आख‍र में, सिंगर ने अपने फैंस से उन लोगों के नाम बताने को भी कहा जिन्हें अभी तक पद्म पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है, पर मिलना चाहिए. फिर चाहे वह संगीत की दुनिया से हो अभिनय की दुनिया से

इन सिगंर्स को मिले पद्म अवॉर्ड्स

शारदा सिन्हा , पंकज उदास, अरिजीत सिंह, जसपिंदर नरुला .बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मार्च-अप्रैल 2025 में राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को पद्म अवॉर्ड्स प्रदान करेंगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp