https://www.instagram.com/reel/DFTH8j7sjdR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार 2025 पर कसा तंज, इन सिंगर्स के लिए मांगा इंसाफ

Lagatardesk: सिंगर सोनू निगम अपनी बेबाकी अंदाज के लिये जाने जाते है. दरअसल हाल ही में पद्म पुरस्कार 2025 का आयोजन किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की है. हाल ही में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया .इसके कैप्शन में लिखा `भारत और इसके लंबित पद्म पुरस्कार विजेता शेयर किये वीडियो में सिंगर ने कहा भारतीय सिनेमा के कुछ लीजेंडरी और टैलेंटेड कलाकारों को पुरस्कार ना मिलने पर तंज कसा है.जिसमें उन्होंने किशोर कुमार, यलका याग्निक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान चौहान जैसे गायकों को अब तक कोई भी पद्म सम्मान क्यों नहीं दिया गया है
Leave a Comment