आम आदमी पार्टी में शामिल होने की थी चर्चा
केजरीवाल और सोनू की मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गयी थी. लोग कयास लगा रहे थे कि सोनू आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. इस बारे में मीडिया ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में पूछा. इस पर सोनू ने जवाब दिया कि कुछ भी राजनीतिक नहीं है. बच्चों के भविष्य का मुद्दा पॉलिटिक्स से भी बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि मुझे पॉलिटिक्स में कोई इंटरेस्ट नहीं है.
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1431115226171150337दिल्ली में जल्द शुरू होगा देश का मेंटर प्रोग्राम
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में देश के मेंटर्स पर काम चल रहा है. देश का मेंटर्स कार्यक्रम की शुरुआत जल्द की जायेगी. सोनू सूद इस प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर होंगे. एक्टर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें गाइड करेंगे. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार फिल्म पॉलिसी लेकर आयी है. केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल में जितने भी बच्चे पढ़ते हैं, आमतौर पर वे गरीब परिवार से आते हैं. उनको गाइड करने के लिए बहुत कम लोग होते हैं. केजरीवाल ने अपील की कि सरकारी स्कूल के बच्चों को मेंटर बनें और उन्हें गाइड करें. इसे भी पढ़े : काबुल">https://lagatar.in/strings-of-conspiracy-to-attack-kabul-airport-were-connected-in-pakistan-mawlawi-of-isis-did-attacked/142803/">काबुलएयरपोर्ट पर हमले की साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े, ISIS के मावलावी ने कराया हमला!
सोनू ने कहा कि एजुकेशन हो तो दिल्ली जैसी हो
सोनू सूद ने इस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एजुकेशन हो तो दिल्ली जैसी हो. देश का विकास शिक्षा से हो सकता है. दिल्ली के शैक्षणिक क्षेत्र में सुधार हुआ है. सोनू ने कहा कि अच्छी फैमिली के लोग पढ़े-लिखे होते हैं. उनके बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बनते हैं.
इसे भी पढ़े : लाल">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-red-mark-sensex-fell-136-points-nifty-also-fell/142772/">लालनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 135.99 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का
कोरोना महामारी के दौरान चर्चा में आये एक्टर
बता दें कि कोरोना महामारी के पहले और दूसरे चरण के दौरान देशभर के अलग-अलग हिस्सों में सोनू सूद ने लोगों की मदद की. इसके बाद से एक्टर चर्चा में आये थे. सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए एक टीम बनायी थी. ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सके. इसे भी पढ़े : 1">https://lagatar.in/interest-on-pnbs-savings-account-will-be-reduced-from-september-1-will-affect-customers/142792/">1सितंबर से घट जायेगा पीएनबी के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज, ग्राहकों पर पड़ेगा असर [wpse_comments_template]

Leave a Comment