Search

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश सरकार को डोनेट किया एंबुलेंस,कहा ये मेरा दूसरा घर

Lagatardesk : एक्टर सोनू सूद अपने नेकी और समाजसेवी के लिए जाने जाते है. हाल ही में सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश में हेल्थकेयर को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार को चार एंबुलेंस डोनेट किया हैं. सोमवार को एक्टर ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से राज्य सचिवालय में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सोनू सूद ने `सूद चैरिटी फाउंडेशन` की ओर से आंध्र प्रदेश सरकार को चार एंबुलेंस दान किया ">  

चंद्रबाबू ने सोनू सूद को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू सोनू सूद के इस कदम की सराहना की .साथ ही उन्होंने कहा, `सोनू सूद की उदारता दूरदराज के क्षेत्रों में समय पर मेडिकल इमरजेंसी में सहायता प्रदान करेगी. सोनू के दूसरों के लिए काम करने के इस जज्बे की मैं सराहना करता हूं`. इस पहल से इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के आम लोगों तक पहुंचने में आसानी होगी. साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने सोनू सूद को शॉल भेंट कर सम्मानित किया  

`इसमें कोई राजनीतिक फायदा नहीं`- सोनू सूद

सोनू सूद ने कहा, `मैं एक आम आदमी हूं और आंध्र प्रदेश मेरा दूसरा घर है. मेरी पत्नी भी इसी क्षेत्र से हैं, तेलुगु लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है और मैं इसके लिए उनका आभारी हूं” उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से मिलेंगे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp