
सोनू सूद ने ट्वीट कर कोनिका की मौत पर जताया दु:ख

DHANBAD : धनबाद की बेटी नेशनल शूटर खिलाडी कोनिका लायक की मौत पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर दुःख प्रकट किया है. सोनू सूद ने लिखा.... आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है. मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने ओलंपिक मेडल लाने का वादा किया था. आज वह सब खत्म हो गया. ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे. बता दें कि कोनिका लायक के पास रायफल नहीं होने के कारण नेशनल खेल में भाग नहीं ले पाई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कोनिका से बात कर राइफल देने की बात की थी और 24 मार्च 2020 को उन्होंने 2 लाख 70 हजार का जर्मन राइफल भिजवाया था.