Search

सोनू सूद ने ट्वीट कर कोनिका की मौत पर जताया दु:ख

DHANBAD : धनबाद की बेटी नेशनल शूटर खिलाडी कोनिका लायक की मौत पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर दुःख प्रकट किया है. सोनू सूद ने लिखा.... आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है. मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने ओलंपिक मेडल लाने का वादा किया था. आज वह सब खत्म हो गया. ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे. बता दें कि कोनिका लायक के पास रायफल नहीं होने के कारण नेशनल खेल में भाग नहीं ले पाई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कोनिका से बात कर राइफल देने की बात की थी और 24 मार्च 2020 को उन्होंने 2 लाख 70 हजार का जर्मन राइफल भिजवाया था.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/tweeter-228x300.jpeg"

alt="" width="228" height="300" />

बाबूलाल मरांडी ने भी दुख जताया

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर कोनिका की संदेहास्पद मौत पर दुःख प्रकट किया है. उन्होंने अपने ट्यूटर हैंडल पर लिखा..... धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक नवोदित खिलाडी का यूं चले जाना अत्यंत दुःखद है. कोनिका के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके. इनके अलावा कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने ट्विटर हैंडल सहित अन्य सोशल मीडिया पर दु:ख प्रकट किया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp