Sonua : चक्रधरपुर मुख्य
सड़क के
राघोई चौक में सोमवार को एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन के चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत है
गई. घटना सोमवार शाम करीब साढे़ तीन बजे की बतायी जा रही
है. मृतक की पहचान
सोनुवा थाना क्षेत्र के
हांडिमारा गांव के 50 वर्षीय सर्वेश्वर महतो के
रुप में हुई
हैं. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य
सड़क को जाम कर दिया, जिससे मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की
लम्बी कतार लग
गयी. सड़क जाम होने से सावन माह के दूसरी सोमवारी को
महादेवशाल में पूजा-अर्चना करने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालु जाम में फंसे रहे. [caption id="attachment_369246" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Sonua-Road-Accident-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाती पुलिस.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-to-promote-tourism-necessary-steps-will-be-taken-for-the-development-of-burudih-dam-deputy-commissioner/">जमशेदपुर
: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुरूडीह डैम के विकास के लिए उठाये जाएंगे जरूरी कदम- उपायुक्त कुछ समय पहले ही की थी बेटी की शादी
जानकारी के मुताबिक मृतक सर्वेश्वर महतो सोमवार को
महादेवशाल में बेगुना-दिग्गीलोटा के एक सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारा में सेवा देने के बाद वापस
बेगुना लौट रहा
था. वापस अपने घर
हांडिमारा लौटते समय पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन संख्या ओडी
14आर 8767 ने धक्का मारते हुए मृतक साइकिल सवार को करीब 20-25 फीट घसीटते हुए ले
गया. जिससे साइकिल सवार सर्वेश्वर महतो के पेट में गम्भीर चोट लगी व सर्वेश्वर की मौत हो
गई. धक्का मारने के बाद मैक्स पिकअप वाहन
गोलमुंडा फाटक के पास
छोड़ कर चालक फरार हो
गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
हैं. कुछ दिन पहले मृतक की बेटी की शादी हुई थी.
मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग कर रहे ग्रामीण
घटना की सूचना मिलने पर
सोनुवा थाना प्रभारी सोहनलाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए समझाया, लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजा व
आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग पर
अड़े हैं. समाचार लिखे जाने तक
सड़क जाम नहीं हटायी गई
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment