Sonua : सोनुवा प्रखंड अर्जुनपुर गांव शंकरासाई टोला के बुधराम कुंकल के घर की दीवार ढह जाने के कारण घर में रखे दो बकरी व दो भेड़ की मौत गई. घटना सोमवार देर रात की बतायी जा रही हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बोयकेड़ा पंचायत के मुखिया सोहन माझी पीड़ित के घर पहुंचे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-29-students-successful-in-national-merit-poverty-scholarship-examination-honored/">चाईबासा
: राष्ट्रीय मेधा निर्धनता छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त 29 छात्र-छात्राएं सम्मानित वहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया. बुधराम के मुताबिक पिछले दिनों हुई भारी बारिश के दौरान उनका कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया था जो सोमवार रात को अचानक ढह गया. इसमें चार भेड़ व बकरी मर गए. मुखिया ने कहा कि इस बारे में अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर तहत की मदद पहुंचाई जाएगी. [wpse_comments_template]
सोनुवा : कच्चे मकान की दीवार ढहने से चार भेड़-बकरी की मौत

Leave a Comment