Sonua : सोनुवा थाना अंतर्गत चिनिकुटी गांव के रामायण सोय ने अपनी पत्नी 30 वर्षीय पितनी गागराई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस घटना में पितनी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके सिर में गंभीर चोट आई है. घटना मंगलवार सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही हैं. घटना की सूचना मिलने पर सोनुवा पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल महिला पितनी गागराई को इलाज के लिए सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जहां पर उसका इलाज चल रहा हैं.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : चौका में दुकान का ताला तोड़ चोरों ने की आइसक्रीम की चोरी
घटना के बाद तीर-धनुष लिए घूम रहा था आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति रामाई गागराई गांव में ही तीर-धनुष लेकर घूम रहा था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू में करते हुए हिरासत में लिया. आरोपी रामाई के पिता के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से रामाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं. हांलाकि, ग्रामीणों ने इस बात को बेबुनियाद बताया हैं. समाचार लिखे जाने तक सोनुवा सीएचसी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रुप से घायल पितनी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया हैं. लेकिन, एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण घायल महिला का सोनुवा सीएचसी अस्पताल में ही इलाजरत हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक 108 एम्बुलेंस सेवा से सम्पर्क किया गया हैं. एम्बुलेंस मिल जाने से उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बंदगांव : गोपालपुर में सास-बहू-पति सम्मेलन आयोजित