Sonua : सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क के पनसुआं डैम घाटी में रविवार को हाईवा के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर सोनुवा पुलिस पहुंची और चक्रधरपुर विधायक द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस से घायल को सोनुवा सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायल युवक गुदड़ी थाना अंतर्गत लोढ़ाई ओपी क्षेत्र के हुईलोर गांव का रहने वाला जयपाल सिंह सोय (27) है. इसे भी पढ़ें : सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-snake-bites-a-woman-sleeping-in-the-house-death/">सोनुवा
: घर में सोई महिला को सांप ने डंसा, मौत वह सोनुवा से अपने गांव हुईलोर बाइक से लौट रहा था. तभी पनसुआं घाटी में लोढ़ाई तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा ने उसे अपनी चपेट में लिया. घटना को अंजाम देकर हाइवा मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में युवक को सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है. ग्रामीणों के मुताबिक सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क निर्माण कर रही टीईपीएल कंपनी के हाइवा वाहन इस सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती रहती हैं. हाइवा की तेज रफ्तार के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है. ग्रामीणों ने वाहनों के तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस-प्रशासन से की है. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-not-enough-rain-in-the-district-carry-out-relief-work-among-farmers-gop/">तांतनगर
: जिले में नहीं हुई पर्याप्त बारिश, किसानों के बीच राहत कार्य चलायें : गोप [wpse_comments_template]
सोनुवा : पनसुआं डैम घाटी में हाईवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, गंभीर

Leave a Comment