Search

सोनुवा : तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव की बच्चों को दी गई जानकारी

Sonua : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित गुदड़ी प्रखण्ड के लोढ़ाई गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया. गुदड़ी के बीडीओ महादेव कुमार महतो के नेतृत्व में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोढ़ाई में चलाये गये इस जागरूकता अभियान में सदर अस्पताल चाईबासा के डॉक्टरों की टीम द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बच्चों को बताया गया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर, हाइपरटेंशन आदि जैसी बीमारियाँ होती हैं. इसलिए इसके उपयोग से बचे और दूसरों को तम्बाकू सेवन करने के दुष्परिणाम के बारे में बताएं. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-police-arrested-youth-on-suspicion-of-theft/">घाटशिला

: चोरी के संदेह में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

कुष्ठ छुआ-छूत की बीमारी नहीं है - डॉक्टर

कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों ने बताया कि कुष्ठ कोई छुआ-छूत की बीमारी नहीं है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा द्वारा गुलीकेरा पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जिसमें लोगों को मलेरिया और अन्य जांच कर दवा दिया गया. मौके पर गुलीकेरा पंचायत के मुखिया बिसांति लुगून, डारियो कमरोड़ा पंचायत के मुखिया संजय चाम्पिया, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता जस्टिन अनुप बागे, डीपीए हरिशंकर प्रसाद, एफएलसी मनीष कुजूर, पीएमडब्लू मुकेश मुंडारी, प्रखण्ड समन्वयक मिथुन नायक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp