Search

सोनुवा : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, 18 घंटे बाद शव बरामद

Sonua (Shambhu) : सोनुवा थाना क्षेत्र महुलड़िहा सरासपोस गांव निवासी 58 वर्षीय बसंत महतो की नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से मौत हो गई. शव को घटना के 18 घंटे बाद मछुआरों के सहयोग से शनिवार सुबह करीब नदी से निकाला गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक महुलडीहा निवासी बसंत महतो घर के समीप स्थित तालाब में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे स्नान करने गए और वापस नही लौटे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-the-head-parvati-who-is-feeding-herself-and-her-family-by-cultivating-mushrooms/">किरीबुरू

: मशरुम की खेती कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही मुखिया पार्वती कीड़ो
शाम में जब घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब के घाट में गमछा व चप्पल रखा हुआ पाया. जिसके बाद किसी अनहोनी कि आशंका जताते हुए आसपास काफी खोजबीन कि गई, लेकिन बसंत महतो का कुछ पता नहीं चला. देर शाम होने के चलते सभी घर लौट आए. शनिवार सुबह स्थानीय मछुआरों की मदद ली गई और पूरे तालाब में जाल के सहारे शव कि खोजबीन शुरू की गई. खोजने के क्रम में बसंत महतो का शव बरामद हुआ. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp