Sonua : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गांवों को विकसित करने व ग्रामीणों को हर सुविधा प्रदान करने के लिए से पंचायतों के माध्यम से कई योजनाएं चला रही हैं. गांवों में पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए कई चापाकल व सोलर जलमीनार लगाये गये. लेकिन, प्रशासनिक लापरवाही व पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टचार इन योजनाओं पर हाबी हैं. ऐसा ही एक मामला सोनुवा प्रखंड मुख्यालय से करीब एक किमी दूर सोनुवा के हरिजन टोला में प्रकाश में आया हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-saryu-rai-interacted-directly-with-common-people-after-visiting-birsanagar-area/">जमशेदपुर
: बिरसानगर क्षेत्र का भ्रमण कर विधायक सरयू राय ने आम लोगों से किया सीधा संवाद पंचायत द्वारा हरिजन टोला के पास मुख्य सड़क किनारे विगत अप्रैल माह में एक सोलर जलमीनार लगाया गया था. पंचायत चुनाव के दौरान जलमीनार का निर्माण होने से चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए काफी हो-हंगामा भी हुआ था. लेकिन, अंततः जलमीनार लग गया. उससे पानी भी निकला. जिसका लाभ लोगों को मिला. लेकिन, जलमीनार लगने के करीब एक माह बाद ही यह जलमीनार खराब हो गया. नये जलमीनार के खराब होने के बाद इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं. ग्रामीणों ने जलमीनार की जल्द मरम्मती को लेकर बीडीओ से मांग किया हैं. [wpse_comments_template]
सोनुवा : हरिजन टोला में नवनिर्मित सोलर जलमीनार एक माह में हुआ खराब

Leave a Comment