Search

सोनुवा : महुलडिहा मैदान में कुड़मी समाज का एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

Sonua : सोनुवा के महुलडिहा मैदान में सोमवार सुबह कुड़मी समाज का एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुआ प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा किया जा रहा है. मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को कीक मार कर किया. इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-death-of-sap-jawan-of-matiyabandhi-police-picket/">चाकुलिया

: माटियाबांधी पुलिस पिकेट के सैप जवान की मौत  
प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के अलावा सरायकेला-खरसावां व अन्य जिलों से आये कुड़मी समाज के कुल 24 टीमों ने भाग लिया है. वहीं, सोमवार की शाम को प्रतियोगिता के समापन के साथ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश महतो, युवा अध्यक्ष कुलदीप महतो, सोनुवा प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो, महेंद्र महतो समेत समाज के लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-train-operations-normalized-on-the-7th-day-of-rail-chakka-jam-at-khemashuli-station/">जमशेदपुर

: खेमाशुली स्टेशन पर रेल चक्का जाम के 7वें दिन सामान्य हुआ ट्रेनों का परिचालन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp