Sonua : घर के बाहर झाड़ियों की साफ-सफाई कर जलाने के दौरान मंगलवार को बिरकेल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य 31 वर्षीय मदन लुगुन आग की चपेट में आकर झुलस गए. आग की चपेट में आने से उनके शरीर के कमर व पेट का हिस्सा जल गया है. घटना के बाद परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सोनुवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद मदन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-29-students-successful-in-national-merit-poverty-scholarship-examination-honored/">चाईबासा
: राष्ट्रीय मेधा निर्धनता छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त 29 छात्र-छात्राएं सम्मानित [wpse_comments_template]
सोनुवा : झाड़ियों को जलाने के दौरान बिरकेल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य झुलसे, रेफर

Leave a Comment