Search

सोनुवा : रेल ठहराव जन आंदोलन का हस्ताक्षर अभियान खत्म, 50 हजार ग्रामीणों ने किया हस्ताक्षर

Sonua : सोनुवा के अलावा लोटापहाड़, टुनियां, गोइलकेरा, मनोहरपुर विधानसभा के सभी छोटे स्टेशनों में पूर्व की भांति ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल ठहराव जन आंदोलन के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान रविवार को पूरा हो गया. संगठन द्वारा सोमवार को मांग पत्र की एक कॉपी चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को सौंपा जायेगा. डीआरएम को सौंपे जाने वाले मांग पत्र में पचास हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करते हुए ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-displaced-from-submerged-ichagarh-yearning-for-clean-drinking-water-no-one-reached-to-peek-in-three-days/">चांडिल

: स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे जलमग्न ईचागढ़ के विस्थापित, तीन दिनों में झांकने नहीं पहुंचा कोई

बाइक रैली निकाल पहुंचे चक्रधरपुर

मांग पत्र सौंपने को लेकर संगठन द्वारा सोनुवा व गोइलकेरा से दो सौ से ज्यादा लोग बाइक से रैली निकालेंगे. जिसमें चार सौ से ज्यादा ग्रामीण शामिल होंगे. ग्रामीण बाइक से चक्रधरपुर पहुंच कर डीआरएम को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोटापहाड़, सोनुवा, टुनियां, गोइलकेरा समेत सभी स्टेशनों में पूर्व की भांति ट्रेनों का ठहराव का मांग करेंगे. रविवार को हस्ताक्षर अभियान के अंतिम दिन कई गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. आंदोलन को लेकर मिल रही जन समर्थन से आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा काफी उत्साहित हैं. उन्होंने हर हाल में ट्रेनों के ठहराव होने की बात कही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp