Sonua : सोनुवा के अलावा लोटापहाड़, टुनियां, गोइलकेरा, मनोहरपुर विधानसभा के सभी छोटे स्टेशनों में पूर्व की भांति ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल ठहराव जन आंदोलन के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान रविवार को पूरा हो गया. संगठन द्वारा सोमवार को मांग पत्र की एक कॉपी चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को सौंपा जायेगा. डीआरएम को सौंपे जाने वाले मांग पत्र में पचास हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करते हुए ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-displaced-from-submerged-ichagarh-yearning-for-clean-drinking-water-no-one-reached-to-peek-in-three-days/">चांडिल
: स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे जलमग्न ईचागढ़ के विस्थापित, तीन दिनों में झांकने नहीं पहुंचा कोई
: स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे जलमग्न ईचागढ़ के विस्थापित, तीन दिनों में झांकने नहीं पहुंचा कोई

Leave a Comment