Sonua : सोनुवा थाना राजगांव आहरबेड़ा गांव के निवासी विष्णु लुगुन की 35 वर्षीय पत्नी नागी लुगुन को रविवार तड़के जहरीले सांप ने काट लिया. उसे परिजन तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए. परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नागी लुगुन को एक जहरीले सांप ने घर में सोये हुए अवस्था में काट लिया. जिसके बाद परिजन पहले ने रविवार सुबह उसे इलाज के लिए पहले सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुंचे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-deadline-for-uprooting-the-thorns-in-the-trees-is-over-action-will-be-taken-ranger/">जमशेदपुर
: पेड़ों में ठोके गए कांटी उखाड़े जाने की समय सीमा समाप्त, होगी कार्रवाई- रेंजर जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जिसकी पुष्टि सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने की. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात नागी लुगुन अपने बच्चों व पति के साथ खाना खा कर घर के अंदर जमीन में सो गई. तभी नागी लुगुन के बांए पैर में सांप ने काट लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. [wpse_comments_template]
सोनुवा : घर में सोई महिला को सांप ने डंसा, मौत

Leave a Comment