फोटो संख्या 05. Sonua (Sandeep Pradhan) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा प्रखंड की बेड़ासाई गांव में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जाता है कि जोंको बोयपाई का दस वर्षीय पुत्र नन्दलाल बोयपाई अपने घर में जमीन पर सो रहा था. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया. इससे उसकी तबीयत अत्यधिक बिगड़ने लगी. नन्दलाल बोयपाई की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे शुक्रवार सुबह इलाज के लिए सोनुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने कहा कि अगर बच्चों को पहले अस्पताल लाया जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-distribution-of-henna-among-married-women-on-teej/">जमशेदपुर
: तीज पर सुहागिन महिलाओं के बीच मेंहदी का वितरण [wpse_comments_template]
सोनुवा : बेड़ासाई गांव में सर्पदंश से दस वर्षीय बच्चे की मौत

Leave a Comment