Sonua (Shambhu) : गुदड़ी प्रखंड के कुटिपी से उदालकम-केडाबीर मुख्य सड़क पर मुझनियांं गांव के पास बने पुल का एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पद है. जबकि, पुल बने करीब दो साल बीत गये हैं. अप्रौच सड़क नहीं होने का खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतान पड़ रहा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का एप्रोच सड़क नहीं बनने से बरसात के दिनों में उन्हें काफी परेशानी होती है. पुल के पास वाहनों का चलना तो दूर की बात पैदल चलने से भी ग्रामीण कीचड़ में फिसल कर गिर जाते है. मजबूरीवश ग्रामीण अपनी जरुरत के सामान सड़क मार्ग से नहीं ले जाते हुए डैम में नाव के सहारे गांव पहुंचाते है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कुमारडुंगी में एनआरबीसी केंद्र का शुभारंभ, शिक्षा से वंचित बच्चों को मिलेगी नई दिशा
ग्रामीण श्रमदान कर सड़क की कर रहे मरम्मत
ग्रामीणों के मुताबिक वे लोग एप्रोच रोड निर्माण के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को गुहार लगा चुके है. लेकिन, समस्या का समाधान नहीं होता देख वह पिछले साल से बरसात के दिनों में श्रमदान कर सड़क में जमे कीचड़ को साफ करते हुए उसमें मुरुम डाल कर दुरुस्त करने के लिए मजबूर है. उदालकम व उसके आसपास गांव के ग्रामीण पिछले दो दिनों से श्रमदान कर अप्रौच सड़क की मरम्मती कार्य में जुटे है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : चुकरीपाड़ा गांव में चिकित्सा शिविर आयोजित, 115 मरीजों की हुई जांच