Search

सोनुवा : अंचल कर्मचारियों के क्वार्टर में ठेकेदार ने जमाया कब्जा, प्रखंड प्रमुख से शिकायत

Sonua : सोनुवा प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय ने शुक्रवार को सोनुवा स्थित प्रखंड व अंचल कर्मचारियों के क्वार्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमुख ने पाया कि चार क्वार्टरों में जलापूर्ति योजना का काम करा रहे ठेकेदार के कर्मियों ने कब्जा जमा लिया है. उन्होंने क्वार्टर पर कब्जा जमाने व परिसर में सामान रखे जाने पर आपत्ति जतायी. निरीक्षण के दौरान जब प्रमुख ने क्वार्टर में रहने वाले ठेकेदार के कर्मियों से पूछताछ की तो उनलोगों ने जानकारी देने में असमर्थता जताई. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-a-street-meeting-of-congressmen-organized-against-inflation-and-unemployment/">मझगांव

: महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों की नुक्कड़ सभा आयोजित
मौके पर प्रमुख ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सरकारी क्वार्टर में ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से कब्जा जमाया गया हैं. ठेकेदार के कर्मियों के यहां रहने से आस पास रहने वाले सरकारी कर्मचारी व उनके परिवार असहज महसूस कर रहे हैं. कई बार तो ठेकेदार के कर्मी आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हुए आपस में गाली-गलौच करते रहते हैं. जिससे यहां रहने वाले सरकारी कर्मचारी परेशान हैं. प्रमुख ने इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग करने की बात कही हैं. इसे भी पढ़ें : सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-solar-water-tower-collapsed-due-to-rain-women-only-survived-drinking-water-crisis-deepened/">सोनुवा

: बारिश के कारण ढह गया सोलर जलमीनार, बाल-बाल बची महिलाएं, पेयजल संकट गहराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp